क्या आप Demat Account, Trading Account और Broker App के बारे में सबकुछ जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पर आये। बस इसे ध्यान से पढ़े। इसे पढ़ने के बाद Demat Account, Trading Account और Broker App के बारे में आपके सारे प्रश्न का हल मिल जायेगा ऐसा मुझे भरोसा है।
Demat Account क्या है?
Demat का पूरा नाम Dematerialisation है, इसका उपयोग shares, mutual funds, bonds, etc. को Store करने के लिए किया जाता है।
इसे हम इस प्रकार समझ सकते है कि काफी मेहनत करने के बाद हम जो पैसा कमाते है उसका कुछ हिस्सा अपने Bank Account में रखते है, जिस प्रकार Bank Account हमारे पैसों को Store कर के रखता है और हम अपनी इक्षा से किसी को भी Online Transaction की मदद से अपने पैसे भेज सकते है।
ठीक उसी प्रकार, हम पैसे देकर किसी भी कंपनी के Share को खरीदते है और खरीदने के बाद ये shares, mutual funds, bonds, etc. हमारे Demat Account में Online ही Store हो जाते है और तबतक Store रहते है जबतक हम उसे बेच नहीं देते।
अतः shares, mutual funds, bonds, etc. को Store कर के रखने वाले Account को Demat Account कहते है।
Demat Account को Open करने वाली दो सरकारी कंपनी है, जिसमे पहला NSDL और दूसरा CDSL हैं। परन्तु, आप सीधे NSDL या CDSL से Demat Account को Open नहीं करा सकते है।
NSDL और CDSL ने Demat Account करने की सारी Authority Broker को दे रखा है। अतः हम Broker की मदद से ही अपना Demat Account खोल सकते है।
Demat Account खुलवाने के लिए आवश्यक Document क्या है?
इसके लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट की लिस्ट हम निचे दे रहे है।
- Mobile Number
- Pan Card
- Bank Account
- Address Proof(इनमे से कोई एक): Passport, Voter ID Card, Driving Licence, Aadhaar Card.
- Income Proof(इनमे से कोई एक): 6 Months Of Bank Statement, Net Worth Certificate, Three Months Salary slips, Income Tax Return Statement.
- Signature On White Paper(सादे कागज पर Signature)
- Bank Proof(इनमे से कोई एक): Cancel Cheque, Passbook, Bank Account Statement For Last 6 Months.
- Photograph(Passport Size Photo 1 Pc.)
- Linked Aadhaar With Phone Number(आधार से Linked Phone Number)
- Email ID
ध्यान रखे कि इनमे से एक भी Document न होने पर आपका demat account नहीं खुल सकता।
Trading Account क्या है?
Trading Account का उपयोग हमलोग Index/Stocks/Commodity के किसी भी Segment में Buy या Sell करने के लिए करते है।
Buy या Sell करने के बाद हमारा जितना भी Profit या Loss होता रहता है वो सब हम Trading Account में ही देखते है। अतः हम Broker के App में Login करने के बाद जिस Account को देखते है, उसे ही Trading Account कहते है और उसी की मदद से हम कोई भी Buy या Sell का Order दे पाते है।
Broker App
भारत में हजारो Broker है और लगभग सभी अपना App के साथ साथ Web Platform भी Provide करती है। निचे हम कुछ Broker का नाम Recommend कर रहे है, आप इनमे से किसी के साथ भी अपना Demat और Trading Account खुलवा सकते है।
- Zerodha
- Angle One
- Upstox
- Groww
Demat Account खोलने का पूरा Process क्या है?
Demat Account को Open करने के लिए हमें सबसे पहले किसी Broker को चुनना होता है कि किस Broker के साथ अपना Demat और Trading Account खुलवाना है।
मान लेता हु कि मुझे Upstox में Demat Account खुलवाना है तो हम Play Store से Upstox को Download करेंगे या Google पर Search कर के Upstox.com पर भी यह Process कर सकते है।
Broker के App या Website से सभी Document देकर अपना Demat Account खुलवा लेंगे।
अब हमारा Demat Account Open हो गया है तो हमें यह समझना होगा कि Mobile Number या User ID, Password की मदद से हम Broker के App में जो Login करते है, यही हमारा Trading Account है। हम सभी तरीके का Trade यही से करेंगे।
हमारा Trading Account हमारे Demat Account से Link होता है, इसी कारण हम किसी भी Share को खरीदते है तो वो हमारे Demat Account में Store हो जाता है।
अब अगर आपने नया-नया Demat Account खोला है और Future, Option, Commodity या Currency में Trade करना चाहते है तो आपको पहले ये सभी Trading Segment को Activate करवाना होगा।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में आपने Demat Account, Trading Account और Broker App के बारे में सब कुछ जाना। अगर कोई प्रश्न रह गया हो कमेंट कर के पूछ सकते है।
Also Read: India में Currency Trading कैसे करे?
- Share Market Free Course
| Chapter-25 | Upcoming | Chapter -26 |
| Chapter -27 | Chapter-28 | Chapter -29 |
| Chapter -30 |