क्या आप जानना चाहते है कि Price Chart क्या है? Time Frame क्या है? Price Chart कितने प्रकार के होते है? तो कृपया इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े।
Price Chart क्या है?
अगर हम किसी भी Assets का भविष्य जानना चाहते है तो हमें उस Assets का Price Chart देखना होगा।
अतः हमें अब यह समझना होगा कि Price Chart क्या होता है? कैसे बनता है? कितने प्रकार का होता है? और इसे हम कहा देख सकते है?
किसी भी Data को जब हम Line, Shape की मदद से देखते है, जिससे कि उस Asset का बहुत सारा Data एक ही Page में दिखे तो इसे Chart कहा जाता है। इसका एक उदाहरण हम निचे दे रहे है।
ऊपर हमने टमाटर के हर महीने के Price को Line Chart के रूप में आपको दिखाया, इससे आपको ये तो समझ आ गया कि Price Chart किसे कहते है और कैसे बनता है?
अब इसी उदाहरण को इस प्रकार समझे की ये किसी Company का Share है और यह हर second कुछ बढ़ रहा है और कुछ घट रहा है तो हम इसका Chart हर दिन कितना Price था उसका, हर घंटे कितना Price था उसका, हर 15 मिनट में कितना Price था उसका, इस प्रकार हम एक ही Share के अलग-अलग Time Frame के हिसाब से बहुत सारे Chart बना सकते है।
निचे हम इसे Reliance के उदाहरण से समझते है-
ऊपर हमने Reliance का Line Price Chart पहले 1 Day के Time Frame में देखा, फिर 1 Hour, फिर 15 Minute और अंत में 5 Minute में देखा, आपको फर्क तो दिख ही गया होगा।
Time Frame क्या है?
Time Frame का Matlab है, समय का अंतराल। अर्थात, जब 1 Day का Time Frame में Chart को बनाने के लिए ये देखना पड़ता है कि दिन के शुरू में कितना Price था और दिन के अंत में कितना, अगर Time Frame 1 Hour का है तो इसका Chart बनाने के लिए हर 1 Hour में Price को देखकर Chart बनाना पड़ता है, इसी प्रकार 15 Minute में हर 15 Minute पर Price देखना पड़ता है और 5 Minute वाले Time Frame में हर 5 Minute पर Price को देखकर Chart बनाया जाता है।
ऊपर हमलोगो जो भी Chart के बारे में जाना, उसमे हमने Line का इस्तेमाल किया था। ऐसे में इस प्रकार के Chart को हम Line Chart कहते है।
अब हम इसी Chart को Candle को मदद से बना कर देखते है कि Chart कैसा दिखता है। Note: अगर आप Candle के बारे में कुछ भी नहीं जानते तो थोड़ा सब्र रखे, इसके बाद वाले Topic में हम उसे Cover करेंगे।
Price Chart के प्रकार
अतः कुल 17 प्रकार के Chart होते है, जिसका उपयोग आप किसी भी Share/Asset के Future Price को Predict करने के लिए कर सकते है। परन्तु, हम मुख्यतः दो प्रकार के Price Chart का इस्तेमाल करेंगे, पहला Line Chart और दूसरा Candle Chart.
अब आपके मन में यह प्रश्न होगा कि हम कहा पर किसी Assets का Chart देखेंगे, इसका जबाब बहुत ही आसान है। मेरी नजर में Trading View सबसे बढ़िया Charting Platform है।
Trading View पर किसी भी Asset का Chart आसानी से देख सकते है। इसके दो तरीके है, पहला Google पर 'Trading View' Search कर के और दूसरा Trading View का App Install कर के। इसके बाद आप अपने Gmail account से Login कर के Free में Trading View का मजा ले सकते है।
Trading View के अलावा आप जो 'Broker' Use करते है उसके App या Web Platform पर Login कर के भी Live Chart देख सकते है।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने सीखा की Price Chart क्या है? Time Frame क्या है? Price Chart कितने प्रकार के होते है? इससे जुड़ी और भी कई चीजे। अगर अब भी आपके मन में इन चीजों से जुड़ी कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट में पूछे।
- Share Market Free Course
| Chapter-25 | Upcoming | Chapter -26 |
| Chapter -27 | Chapter-28 | Chapter -29 |
| Chapter -30 |