इसीलिए, मैंने ये Blog जिसका नाम XYZ-AI: The solution to all your problems related to the stock market. हैं। मैं अपने 8 साल के अनुभव से आपको शेयर मार्केट बारे में सिखाऊंगा। आपको बस इस Blog पर जितने भी आर्टिकल मैं डालूंगा उसे ध्यान से पढ़े। अगर आप मेरे और इस ब्लॉग के बारे में और विस्तार से जानना चाहते है तो About पेज पर जा कर पढ़ सकते है।
XYZ-AI.IN के बारे में
इस Blog की शुरुआत तो मैंने दिसंबर 2023 में की है लेकिन ये पूरा सच नहीं है क्योकि असल में मैंने इसकी शुरुआत आज से 8 साल पहले ही कर दी थी। जब मैं 2016 में शेयर मार्केट के बारे में सीखना चाह रहा था। पैसे काम होने की वजह से मैं कोई Course नहीं खरीद पा रहा था।
इसलिए, मैंने शेयर मार्केट को Google से ही सीखना शुरू किया। पर उस Time Google ज्यादा Content नहीं मिल पाता था। आज भी ना के बराबर Website है जो अच्छे से Advance लेवल में Practical चीजे सिखाये। क्योकि ज्यादातर तो सिर्फ Theory की दुनिया में ही जी रही है।
इसीलिए आज जब मेरे पास इतने अधिक वर्ष का अनुभव है तो मैं इस Blog के माध्यम से आप सब तक पहुंचना चाहता हूँ।
मेरे बारे में
मैं प्रभात कुमार, भारत देश के बिहार राज्य से हूँ। मैंने अभी 30 वर्ष का हूँ और शुरू से ही मेरी रूचि Finance में होने के कारन मैंने Finance की दुनिया में कई सारी डिग्रियां(I.Com, BBA, MBA) हासिल की है। हलाकि मैं गांव का लड़का हूँ पर शहर में रहकर पढाई करते करते मैं शहर के तौर तरीको को भी सिख गया हूँ।
मेरा मुख्य काम तो Stock Market Trading का है पर मुझे लिखना भी बहुत पसंद है। इसीलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से अपने शेयर मार्केट के नॉलेज को आप सबके साथ शेयर कर रहा हूँ।
आपने अपना इतना कीमती समय निकलकर मेरे बारे पढ़ा इसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। मैं फिर कभी अपने बारे में और बताऊंगा आज के लिए इतना ही।
Vijay ji aapka bahut dhanyavad mere mistake ko batane ke kiye. mai ise abhi sahi karta hu. and again thank to you.
ReplyDelete