Ads Area

Buying और Selling के लिए Order कैसे करे? Stop Loss कैसे लगाए? Target कैसे लगाए?



क्या आप Buying और Selling के लिए Order कैसे करे? Stop Loss कैसे लगाए? Target कैसे लगाए? के बारे में जानना चाहते है। तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। 

इस आर्टिकल में आप उन सभी स्टेप्स को आसानी से समझेंगे। बस आप पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़े। और कोई भी प्रश्न मन में हो तो कमेंट कर के पूछे। 

Buy करने के लिए Order कैसे डाले?

जब भी Market खुला हो और आपको किसी भी Stock या किसी अन्य Asset में Buying करना हो तो इसके लिए हम Buying Order Place करते है।
  • Fill Quantity: आपको जितनी भी Quantity Buy करनी है, भर दे। Quantity की संख्या Lot Size के Multiple होना चाहिए।
  • Intraday, Delivery or Longterm: अगर आपको एक ही दिन में Trade Close करना है तो Intraday Select करे और एक से अधिक दिनों, सप्ताहों, महीनों या सालों तक Trade में रहना है तो Delivery या Longterm Select करे।
  • Fill Price or Select Market: आपको जिस भी Price पर Buying करनी है उसे डालने के लिए निचे Limit पर click करे और फिर वो Price डाले या अगर आप Market Price पर Buying करना चाहते है तो निचे Limit के जगह पर Market ही रहने दे।
  • इतना भरने के बाद Order Place कर दे। आपके Order के बराबर Price आने पर आपका Order Exicuite हो जायेगा।

Buy करने के बाद Stop Loss कैसे लगाए?

अब आपने कोई Buying कि Position बना रखी है और आपका Profit या Loss चल रहा है और आप चाहते है कि मेरा ज्यादा Loss न हो तो हम अपने Buying से थोड़ा निचे Sell के रूप में Stop Loss लगा लेते है ताकि अगर Market हमारे Against जाये तो छोटे Loss में मेरी Position Sell हो कर Close हो जाये।
  • Fill Quantity: जितना Buying किये है, उतना ही डाले।
  • Intraday, Delivery or Longterm: जो Buying के Time Select किये थे वही करे।
  • Fill Price or Select SL: सबसे पहले Type में SL को Select करे और ऊपर जिस Price पर Sell करना चाहते है, उसे डाले।
  • Fill Trigger Price: Trigger Price में Sell Price से 0.05 या 0.10 ज्यादा डाले। इससे जब आपका Trigger Price आएगा तभी आपका Order Market में जायेगा। Example- Market Price: 108 तब Trigger Price: 108.05 
  • इतना भरने के बाद Order Place कर दे। आपके Order के बराबर Price आने पर आपका Order Exicuite हो जायेगा।

Buy करने के बाद Target कैसे लगाए? या Exit कैसे करे? या Profit कैसे Book करे?

अब आपने जो Buying कि Position बना रखी है और आपका Profit या Loss चल रहा है और आप चाहते है कि जब Market मेरे Target के पास जाये तो अपने आप ही मेरा Profit Book हो जाये तो हम अपने Buying से ऊपर Sell के रूप में Target लगा लेते है ताकि जैसे ही Market हमारे Target को प्राप्त करे वैसे ही Sell होकर हमारा Profit Book हो जाये।
  • आपका जो Position चल रहा है उसपर Click कर के Exit पर Click करे-
  • Fill Quantity: जितना Buying किये है, उतना ही डाले।
  • Intraday, Delivery or Longterm: जो Buying के Time Select किये थे वही करे।
  • Fill Target Price: आपको जिस भी Price पर Sell या Exit करना है उसे डालने के लिए निचे Limit पर click करे और फिर वो Price डाले या अगर आप Market Price पर Exit करना चाहते है तो निचे Limit के जगह पर Market ही रहने दे।
  • इतना भरने के बाद Order Place कर दे। आपके Order के बराबर Price आने पर आपका Order Exicuite हो जायेगा।

Sell करने के लिए Order कैसे डाले?

जब भी Market खुला हो और आपको किसी भी Stock या किसी अन्य Asset में Selling करना हो तो इसके लिए हम Selling Order Place करते है।
  • Fill Quantity: आपको जितनी भी Quantity Sell करनी है, भर दे। Quantity की संख्या Lot Size के Multiple होना चाहिए।
  • Intraday, Delivery or Longterm: अगर आपको एक ही दिन में Trade Close करना है तो Intraday Select करे और एक से अधिक दिनों, सप्ताहों, महीनों या सालों तक Trade में रहना है तो Delivery या Longterm Select करे। परन्तु, यह ध्यान रखें कि पहले Sell कर के Equity या Cash में बस एक ही दिन रख सकते है तो Equity या Cash Sell करते समय Intraday Select करे Delivery या Longterm Select करने पर Order Reject हो जायेगा। इसके आलावा आप Future या Option में Delivery या Longterm में भी Sell कर सकते है।
  • Fill Price or Select Market: आपको जिस भी Price पर Selling करनी है उसे डालने के लिए निचे Limit पर click करे और फिर वो Price डाले या अगर आप Market Price पर Selling करना चाहते है तो निचे Limit के जगह पर Market ही रहने दे।
  • इतना भरने के बाद Order Place कर दे। आपके Order के बराबर Price आने पर आपका Order Exicuite हो जायेगा।

Sell करने के बाद Stop Loss कैसे लगाए?

अब आपने कोई Selling कि Position बना रखी है और आपका Profit या Loss चल रहा है और आप चाहते है कि मेरा ज्यादा Loss न हो तो हम अपने Selling से थोड़ा ऊपर Buy के रूप में Stop Loss लगा लेते है ताकि अगर Market हमारे Against जाये तो छोटे Loss में मेरी Position Buy हो कर Close हो जाये।
  • Fill Quantity: जितना Selling किये है, उतना ही डाले।
  • Intraday, Delivery or Longterm: जो Selling के Time Select किये थे वही करे।
  • Fill Price or Select SL: सबसे पहले Type में SL को Select करे और ऊपर जिस Price पर Buy करना चाहते है, उसे डाले।
  • Fill Trigger Price: Trigger Price में Buy Price से 0.05 या 0.10 कम डाले। इससे जब आपका Trigger Price आएगा तभी आपका Order Market में जायेगा। Example- Market Price: 108 तब Trigger Price: 107.95
  • इतना भरने के बाद Order Place कर दे। आपके Order के बराबर Price आने पर आपका Order Exicuite हो जायेगा।

Sell करने के बाद Target कैसे लगाए? या Exit कैसे करे? या Profit कैसे Book करे?

अब आपने जो Selling कि Position बना रखी है और आपका Profit या Loss चल रहा है और आप चाहते है कि जब Market मेरे Target के पास जाये तो अपने आप ही मेरा Profit Book हो जाये तो हम अपने Selling से निचे Buy के रूप में Target लगा लेते है ताकि जैसे ही Market हमारे Target को प्राप्त करे वैसे ही Buy होकर हमारा Profit Book हो जाये।

आपका जो Position चल रहा है उसपर Click कर के Exit पर Click करे-
  • Fill Quantity: जितना Selling किये है, उतना ही डाले।
  • Intraday, Delivery or Longterm: जो Selling के Time Select किये थे वही करे।
  • Fill Target Price: आपको जिस भी Price पर Buy या Exit करना है उसे डालने के लिए निचे Limit पर click करे और फिर वो Price डाले या अगर आप Market Price पर Exit करना चाहते है तो निचे Limit के जगह पर Market ही रहने दे।
  • इतना भरने के बाद Order Place कर दे। आपके Order के बराबर Price आने पर आपका Order Exicuite हो जायेगा।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने सीखा की Buy करने के लिए Order कैसे डाले? Buy करने के बाद Stop Loss कैसे लगाए? Buy करने के बाद Target कैसे लगाए? या Exit कैसे करे? या Profit कैसे Book करे? Sell करने के लिए Order कैसे डाले? Sell करने के बाद Stop Loss कैसे लगाए? Sell करने के बाद Target कैसे लगाए? या Exit कैसे करे? या Profit कैसे Book करे? पर अब भी इसके बारे में आपके मन में कोई प्रश्न है तो कमेंट कर के आसानी से पूछ सकते है। 



  • Share Market Free Course

Chapter-25 | Upcoming | Chapter -26 |
| Chapter -27 | Chapter-28 | Chapter -29 |
| Chapter -30 |

Post a Comment

0 Comments

Copyright (c) 2024 XYZ AI All Rights Reserved