Ads Area

Share Market कैसे काम करता है?



शेयर मार्केट कैसे काम करता है? क्या आप यही जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आये है। आप बस इसे ध्यान से पढ़े इसे पढ़ने के बाद आपके सारे सवाल का जबाब मिल जायेगा।

Share Market कैसे काम करता है?

इसे आसानी से हम एक कहानी के जरिये समझ सकते है, प्रभात नाम का एक लड़का, जिसे अभी-अभी Share Market के बारे में पता चला है, वो Share Market से पैसा कमाना चाहता है तो वह सबसे पहले अपना Demat और Trading Account किसी भी Broker के साथ Open कराएगा।

Demat और Trading Account को Open करने में किये वो अपने पसंदीदा Broker के Website पर जायेगा या Broker के App पर भी जा सकता है। अब वहां Open Your Demat Account पर Click करने के बाद आवश्यक जानकारी और Document देकर अपना Demat Account Open करा लेगा।

अब जब इसका Demat Account Open हो गया है तो वो Broker द्वारा बताये गए User ID या अपने Mobile Number से Login करेगा। Login करने के बाद Trading के लिए Fund Add करेगा। अब जब भी Market खुला होगा तो Trading करेगा।


जब प्रभात ने अपना Demat Account खोलने के लिए Broker को बोला तो Broker के पास दो Option थे, जहा वो प्रभात का Demat Account खोल सकता है, जिसमे पहला NSDL और दूसरा CDSL है। अब Broker अपनी इक्षा से इन दोनों में से किसी एक में प्रभात का Demat Account खोल देगा।

अब एक दिन जब Market खुला हुआ था तो उसने किसी कंपनी के एक Share के लिए Buy का Order डाला तो कुछ ही देर में जब उस शेयर का Market Price, उसके डाले गए Order Price के बराबर आया तो उसका Order Exicuite हो गया। अब उसे ये समझ नहीं आया कि ये सब हुआ कैसे? चलिए, इसे मैं आपको समझाता हूँ।

अब जैसे ही कोई व्यक्ति BUY या SELL के लिए कोई Order अपने Broker App में डालता है तो Broker के जरिये ये Order Exchange में चला जाता है। अब आप सोचो की इसी प्रकार एक Broker के लाखो Client का Order Exchange में जाता है और आपको तो पता ही है की भारत में हजारो Broker है तो आप यह समझ सकते है एक समय में एक ही Asset में Exchange के पास अलग-अलग Broker से लाखों Order आते होंगे।

अब आपका जिस Price पर Buy का Order है, उतने पर ही कोई Sell करना चाहता है तो Exchange, Broker की मदद से आपसे पैसे लेकर Seller को दे देगा और उससे Share लेकर आपको दे देगा। इस प्रकार ये Trade Complete होगा।

Share Market को Secure रखने का काम SEBI का है। अतः आप समझ चुके है कि Share Market कैसे काम करता है।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में आपने सीखा की शेयर मार्केट कैसे काम करता है। आपके मन में अगर कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट में पूछे। 



  • Share Market Free Course

Chapter-25 | Upcoming | Chapter -26 |
| Chapter -27 | Chapter-28 | Chapter -29 |
| Chapter -30 |

Post a Comment

0 Comments

Copyright (c) 2024 XYZ AI All Rights Reserved