क्या आप Commodity Market के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है? जैसे कि Commodity Market क्या है? MCX और NCDEX में लिस्टेड सभी Assets की List कैसे निकाले? तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ने आये है। यहाँ आप इससे जुड़े और भी कई प्रश्नो के हल आपको मिलेंगे बस आप पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़े।
Commodity Market क्या है?
Commodity का सीधा अर्थ माल या सामन से है। इसमें भारत से दूसरे देश के बीच या भारत में ही बड़े स्तर पर खरीदे और बेचे जाने वाले सामान आते है। जैसे- 'धातु में सोना, चांदी' 'कृषि में चना, गेहू' इत्यादि।
Commodity Market में MCX में Listed Commodity को Trading के दो Segment जो Future, और Option हैं Trade कर सकते हैं। परंतु आप NCDEX में Trade नहीं कर सकते हैं।
Commodity Market में हम Cash Trading नहीं कर सकते हैं।
MCX और NCDEX भारत के दो बड़े Commodity Exchange है। इसकी Official Website पर हमें इसमें Listed सभी Assets का नाम और Trading data के साथ साथ और भी महत्वपूर्ण जानकारी मिलती हैं।
MCX में लिस्टेड सभी Assets की List कैसे निकाले?
इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल पर 'mcx india' search कर इसके official website(mcxindia.com) पर चले जाना है। वहां जाने के बाद आप Product वाले मेनू पर क्लिक करे। अब आपके सामने MCX में लिस्टेड सारे assets की लिस्ट मिल जाएगी।
आप इसे निचे image में भी देख सकते है की mcx में कौन कौन एसेट्स लिस्टेड है।
NCDEX में लिस्टेड सभी Assets की List कैसे निकाले?
इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल पर 'ncdex' search कर इसके official website(ncdex.com) पर चले जाना है। वहां जाने के बाद आप Product वाले मेनू पर क्लिक करे। अब आपके सामने NCDEX में लिस्टेड सारे assets की लिस्ट मिल जाएगी।
आप इसे निचे image में भी देख सकते है की ncdex में कौन-कौन एसेट्स लिस्टेड है।
Note: NCDEX में लिस्टेड Assets को आप किसी भी ब्रोकर के App से Trading नहीं कर सकते क्योकि NCDEX में मुख्यत: कृषि से सम्बंधित Assets है और Online Trading होने से इसके Price में काफी उतार चढ़ाव होने लगेगा और इससे आम लोग सीधे प्रभावित होंगे इसीलिए सरकार ने इसे Online Trading से अलग रखा हैं।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपने Commodity Market से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में जाना। आप MCX में लिस्टेड सभी Assets की List और NCDEX में लिस्टेड सभी Assets की List दिए इमेज में देख सकते है। अगर इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट कर के पूछ सकते है।
- Share Market Free Course
| Chapter-25 | Upcoming | Chapter -26 |
| Chapter -27 | Chapter-28 | Chapter -29 |
| Chapter -30 |