क्या आप Future Trading के बारे में कुछ नहीं जानते? और इसके बारे में बिलकुल Basic से सीखना चाहते है तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पर आये है। बस इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े। इसे पढ़ने के बाद आप Future Trading के बारे में आप सबकुछ जान जायेंगे।
Future Trading क्या है?
जब हम किसी Stock, Commodity या Assets के Derivative Contract को किसी पूर्वनिर्धारित समय सीमा के अंदर में Trade(Buy/Sell) करते हैं तो इसे Future Trading कहते हैं।
Derivative Contract का मतलब है किसी Stock, Commodity या Assets से Derive अर्थात प्राप्त किया हुआ जो अगले कुछ दिनों या महीनो के लिए ही है और उसके बाद यह Expire अर्थात समाप्त हो जायेगा और इसके बाद उसी Assets का कोई और Derivative Contract Trade होने लगेगा और वो भी कुछ समय बाद अपने निर्धारित समय पर Expire अर्थात समाप्त हो जायेगा।
इसमें खरीददारी करने पर हमें न तो कोई हिस्सेदारी, न तो कोई डिजिटल डिलीवरी या न ही कोई फिजिकल डिलीवरी मिलता है।
हमें इसमें खरीदने या बेचने के बाद उसकी Expiry के अंदर उस Trade को Close कर के Profit या Loss लेना होता है।
यहाँ पर Exchange Broker की मदद से Buyer और Seller के बीच में Trade करवा रहा है पर उसके बदले खरीदने वाले को कोई भी Delivery नहीं दे रहा है और शर्त है की आपको Expiry के अंदर ही अपना Trade समाप्त करना होगा चाहे आप Profit में हो या Loss में अगर आप Trade Close नहीं करते तो Broker यह आपके लिए करेगा।
Future Trading क्यों शुरू हुआ?
पहले जब भी कभी Market में गिरवाट आती थी तो किसी के द्वारा किये गए बहुत पुराने निवेश(Buy) को या तो निकलना होता था या पुरे गिरावट में Portfolio को Loss में देखना होता था।
इसीलिए Future Trading का Concept लाया गया ताकि इसकी मदद से उसी Assets के Future में Sell की Position बनाकर अपने निवेश को सुरक्षित कर सके।
Future Trading कैसे करे?
सबसे पहले अपना Broker App खोले और उसमे किसी Stock, Commodity या Assets का नाम सर्च करे जिसमे आप Trade करना चाहते हैं।
Search करने का तरीका यह है कि Stock, Commodity या Assets के नाम के अंत में FUT लगाना है। जैसे- RELIANCE FUT, NIFTY FUT, SILVER FUT, USDINR FUT.
Search करने पर निचे आये Result में देखे कि उस Stock, Commodity या Assets के नाम के साथ FUT लगा हो और Expiry Month या तो उसके साथ हो सकता है या उसके निचे भी हो सकता है और इसके साथ NFO लिखा हुआ भी मिलेगा।
अब आप उस पर Click कर के आसानी से उसे खरीद या बेच सकते है।
भारत के तीनो Trading Market(Stock, Commodity, और Currency) में हम Future Trading कर सकते हैं।
Cash Trading में हम किसी भी Company के कम से कम एक शेयर खरीद सकते है पर यह Future Trading में संभव नहीं है यहाँ किसी भी Stock, Commodity या Currency के अलग-अलग Lot Size होते है तो आपको कम से कम एक Lot तो Buy या Sell करना ही होगा।
निष्कर्ष
Future Trading के बारे आप जान चुके है और Future Trading सभी मार्केट में होता है। जैसे शेयर मार्केट, कमोडिटी मार्केट और करेंसी मार्केट। अगर आपके मन में इस आर्टिकल से सम्बंधित को प्रश्न है तो कमेन्ट में पूछे।
Also Read: Cash Trading के बारे में सम्पूर्ण जानकारी
- Share Market Free Course
| Chapter-25 | Upcoming | Chapter -26 |
| Chapter -27 | Chapter-28 | Chapter -29 |
| Chapter -30 |