क्या India में Currency Trading करना चाहते है? तो ये आर्टिकल आपके लिए है, इसे ध्यान से पढ़े।
India में Currency Trading कैसे करे?
Currency Market का मतलब दो देशों के Currency की तुलना कर के Trade करना की एक देश की Currency दूसरे की तुलना में कितना कमजोर या मजबूत हुआ हैं।
भारत में अन्य देशों की Currency में Trade करना Inlegal हैं पर RBI अपनी देख रेख में भारत की Currency, INR को चार देश की Currency, USD, GBP, EUR, और JPY के साथ Trade करने की अनुमिति देती है।
अतः आप USDINR, GBPINR, EURINR और JPYINR में Future और Option Trading कर सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने Broker App में Currency Trading Active करवाना होगा।
Note: भारत में Currency Market 09:00 AM से 05:00PM बजे तक खुला रहता हैं।
पर वही कई International Exchange में यह 24 घंटे तो कही 08:00 AM से 02:00 AM तक खुला रहता हैं।
Currency Market में हम Cash Trading नहीं कर सकते हैं।
अगर हमें Currency Market के चारो Pair में से किसी में भी Trade करना हैं तो उस Currency Pair का नाम Broker के App में Search करने पर दिखेगा और हम उसमें Trade कर पाएंगे।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपने जाना की कैसे भारत में आप आसानी से किसी भी ब्रोकर के साथ Currency Trading कर सकते है।
- Share Market Free Course
| Chapter-25 | Upcoming | Chapter -26 |
| Chapter -27 | Chapter-28 | Chapter -29 |
| Chapter -30 |