Ads Area

Trading Type: Intraday Trading, Swing Trading और Investment



क्या आप Intraday Trading, Swing Trading और Investment क्या है? इस विषय में जानना चाहते है। तो आपका स्वागत है इस पोस्ट में। इस पोस्ट में हम इन्ही तीनो टॉपिक को समझने का प्रयास करेंगे। 

Intraday Trading क्या है?

Intraday Trading का सीधा मतलब है कि आप किसी भी तरिके का Buy या Sell करने के बाद उसी दिन Profit या Loss लेकर Position Exit कर देना है, पर अगर आप Position Exit नहीं करते है तो Broker आपका Position Close कर देगा।

आप Intraday Trading भारत के तीन तरीके का Trading Segment(Cash, Future, & Option) तीनो में कर सकते है।

Swing Trading क्या है?

Swing Trading का सीधा मतलब है कि आप किसी भी तरिके का Buy या Sell करने के बाद आप उस Position को कुछ दिनों, सप्ताहों, या महीनों तक Hold करने के बाद उसका Position Close करते है।

आप Swing Trading भारत के तीन तरीके का Trading Segment(Cash, Future, & Option) तीनो में कर सकते है। परन्तु, Cash Segment में पहले Sell कर के सिर्फ Intraday में ही Trading कर सकते है, Swing में नहीं।

Investment क्या है?

Investment का सीधा मतलब है कि आप किसी भी तरिके का Buying करने के बाद आप उस Position को कुछ वर्षों तक Hold करने के बाद उसका Position Close करते है।

आप Investment भारत के तीन तरीके का Trading Segment(Cash, Future, & Option) मे से सिर्फ Cash Trading में Buy कर के कर सकते है।

निष्कर्ष 

इस पोस्ट में आपने जाना की Intraday Trading, Swing Trading और Investment क्या है? मुझे आशा है कि आपको इससे सम्बंधित सारे सबाल का जबाब मिल गया होगा। पर अब भी आपके मन में कोई प्रश्न है तो कमेंट कीजिये हम उसका जबाब जल्द से जल्द देंगे। 



  • Share Market Free Course

Chapter-25 | Upcoming | Chapter -26 |
| Chapter -27 | Chapter-28 | Chapter -29 |
| Chapter -30 |

Post a Comment

0 Comments

Copyright (c) 2024 XYZ AI All Rights Reserved