आपने अक्सर ये देखा होगा या सुना होगा कि किसी भी एसेट्स में ट्रेड करने वाले लोग पहले Sell करके भी पैसा कमाते है पर ऐसा कैसे हो सकता है कि किसी भी Assets को बिना Buy किये पहले कैसे Sell कर सकते है? इस आर्टिकल में हम इसी विषय में बात करेंगे।
किसी भी Assets को बिना Buy किये पहले कैसे Sell कर सकते है?
ये सवाल अक्सर नए लोगो को परेशान करता है कि जबतक हमने किसी Asset को Buy नहीं किया तो हम उसे Sell कैसे कर सकते है? यह प्रश्न उठना वाजिब भी है, क्योकि सामान्यतः किसी चीज को बेचने से पहले खरीदना पड़ता है।
पहले खरीदकर बाद में बेचना तो आप अच्छी तरह समझ रहे है और पहले बेचकर बाद में खरीदना निचे दिए गए कहानी से समझते है।
एक ही Market में दो व्यापारी प्याज का व्यवसाय कर रहा था, एक दिन पहला व्यापारी का सारा प्याज बिक गया पर अभी भी उसके पास ग्राहक आ रहे थे, वही दूसरे ने कुछ दिन पहले ही प्याज मंगवाया था तो उसके पास अभी बहुत प्याज था तो पहला व्यापारी दूसरे के पास गया और बोला भाई मुझे 10 बोरी प्याज उधार दे दो 2-3 दिनों में मेरा प्याज आ जायेगा तो मैं तुम्हे वापस दे दूंगा।
दूसरे व्यापारी ने कुछ सोचा और बोला ठीक है, अब पहला व्यापारी दूसरे से 10 बोरी प्याज लेकर अपने पास आये ग्राहक से बेचकर पैसा कमा लिया। कुछ दिन बाद जब वो अपना प्याज खरीद कर लाया तो 10 बोरी प्याज दूसरे व्यापारी को वापस कर दिया।
इस Trade में आपने देखा की पहले व्यापारी ने बिना प्याज खरीदे, उधर लेकर बेच दिया और बाद में उसे वापस कर दिया।
ठीक इसी प्रकार, Share Market में जब हम कोई Sell का Order Place करते है तो Broker हमें वो Assets उधार देता है, और कुछ समय बाद जब उसका Price घाट जाता है तो हम उसे Buy कर के Broker को वापस कर देते है। परंतु, Broker हमसे Sell Price के जितना पैसा Hold करता है ताकि बाद में आप उसको Buy कर के वो Asset न दे तो Broker खुद उस पैसे दे वो Asset Buy कर ले।
आपके मन में यह प्रश्न भी आया होगा कि हम Future या Option में Sell कर के Expiry तक Trade कर सकते है, पर Equity में ऐसा नहीं है वहा हम सिर्फ Intraday में ही पहले Sell कर सकते है, ऐसा क्यों?
इसके दो कारण हो सकते है, जिसमे पहला ऐसे कि Equity में अब T+1 Day में ही Trade Settlement करना होता है, मतलब अगर किसी ने किसी Company के Share Buy किये है तो वो Share अगले दिन उसके Demat Account में ट्रांसफर करने होंगे।
ऐसे में broker के पास एक दिन से ज्यादा समय नहीं होता Share को इधर से उधर करने के लिए और दूसरा कारण यह हो सकता है कि Equity में कोई Expiry नहीं होती तो आपके Trade Close करने की कोई Last Date नहीं होती ऐसे में Broker Unlimited Day के लिए उधार नहीं देना चाहेगा।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपने सीखा कि किसी भी Assets को बिना Buy किये पहले कैसे Sell कर सकते है? पर फिर भी आपके मन में कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट में पूछे।
Also Read: Share Market कैसे काम करता है?
- Share Market Free Course
| Chapter-25 | Upcoming | Chapter -26 |
| Chapter -27 | Chapter-28 | Chapter -29 |
| Chapter -30 |