क्या आप जानना चाहते है कि किसी भी Assets का Price कैसे बढ़ता या घटता है? और किसी Assets का Price बढ़ने वाला है या घटने वाला है, कैसे पता करें? तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े।
किसी भी Assets का Price कैसे बढ़ता या घटता है?
किसी भी प्रकार के Trade में दो लोग भाग लेते है, पहला Buyer और दूसरा Seller. Buyer खरीदने के लिए बोली लगाते है 'मैं इस asset के इतने रूपए दूंगा' इसे Bid कहा जाता है। वही Seller बेचने के लिए पूछते है 'मैं इसे इतने में बेचना चाहता हूं कौन लेगा' इसे Ask कहा जाता है।
अतः किसी भी Assets का price बढ़ने या घटने के पीछे Buyer के द्वारा लगाया गया Bid और Seller के द्वारा पुछा गया Ask जिम्मेवार है।
- जब Bid ज्यादा हो-
अगर किसी समय Bid ज्यादा है इसका मतलब है उस Asset को ज्यादा लोग खरीदना चाहते है, अर्थात Demand ज्यादा है, ऐसे में Seller द्वारा लगाए गए ज्यादा Ask को भी Buyer Accept कर लेगा, ऐसे में उस Asset का Price बढ़ जायेगा।
- जब Ask ज्यादा हो-
अगर किसी समय Ask ज्यादा है इसका मतलब है, उस Asset को ज्यादा लोग बेचना चाहते है अर्थात Supply ज्यादा है, ऐसे में Buyer द्वारा लगाए गए कम Bid को भी Seller Accept कर लेगा, ऐसे में उस Asset का Price घट जायेगा।
- जब Bid और Ask बराबर हो-
अगर किसी समय Bid और Ask बराबर होता है तो Buyer जैसे ही Bid कर के थोड़ा Price बढ़ायेगा वैसे ही कुछ देर में Seller Ask कर के Price घटा देगा। अतः Price Sideways हो जायेगा।
अतः आपको समझ में आ गया होगा कि किसी Asset का Price कैसे बढ़ता या घटता है।
किसी Assets का Price बढ़ने वाला है या घटने वाला है, कैसे पता करें?
अगर हमें पहले ही ये पता हो जाये कि किसी Particular Asset का Price आने वाले समय में बढ़ेगा या घटेगा तो हमारे लिए Share Market से पैसे कमाना बहुत ही आसान हो जायेगा।
वैसे तो किसी Asset का Price बढ़ेगा या घटेगा ये पता करना बहुत ही आसान है, अगर हम आने वाले कुछ वर्षो में बात करे तो, पर यदि हम इसे Intraday या Swing में पता करना चाहे तो यह थोड़ा मुश्किल हो सकता है, क्योकि यहाँ Price में काफी Trap बनता रहता है और हमें सारे decision बहुत जल्दी लेने होते है।
पर अगर हम Intraday या Swing में यह पता करे की कोई Index/Stock/Commodity कुछ देर या दिनों में बढ़ सकता है या घट सकता है तो अगर आप इस Ebook में बताये सारे Concept को ध्यान से पढ़े और अभ्यास करे तो यह संभव है कि आप 90% से 95% तक की Accuracy आसानी से प्राप्त कर सकते है।
पर इसके लिए यह ध्यान रहे कि सिखने के बाद उसका खुद Backtest बहुत ही जरुरी है।
सामान्यतः अगर किसी Asset का Price बढ़ेगा या घटेगा इसे पता करने के लिए उस Asset का पिछले कुछ समय का Price Chart देखना पड़ता है कि पिछले कुछ समय से यह कैसा व्यव्हार किया है और इसे Price Action के कुछ Concept की मदद से आगे कैसा व्यव्हार करेगा, ये जानने की कोशिश करते है।
अब अगर आप यह सोच रहे है कि Price Chart क्या है और हम किसी Assets का Price Chart कहा और कैसे देख सकते है तो आप इसे अगले Page में पढ़ेंगे।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में आपने सीखा की किसी भी Assets का Price कैसे बढ़ता या घटता है? किसी Assets का Price बढ़ने वाला है या घटने वाला है, कैसे पता करें? अगर आपको इससे सम्बंधित कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट में पूछे।
- Share Market Free Course
| Chapter-25 | Upcoming | Chapter -26 |
| Chapter -27 | Chapter-28 | Chapter -29 |
| Chapter -30 |