क्या आप Downtrend में Perfact और Accurite, Trend Line कैसे बनाते है? इसके बारे में सीखना चाहते है तो कृपया इस पुरे आर्टिकल को ध्यान से पढ़े।
Downtrend में Perfact और Accurite, Trend Line कैसे बनाते है?
हम जब भी Downtrend में Trend Line बनाते है तो हम पहले दो Swing High को ध्यान में रखकर Trend Line बनाते है और यह उम्मीद करते है कि तीसरा Swing High हमारे Trend Line को Touch(छू) के निचे आ जाये।
Downtrend में Trend Line बनाने के लिए हम पहले दोनो Swing High के High और Close कि मदद लेंगे।
Downtrend में हम एक जगह पर चार Trend Line बना सकते है।
पहला- Close to Close, दुसरा- High to High, तीसरा- High to Close, और चौथा- Close to High
Note: इन चारो में से Close to Close सबसे अधिक प्रभावी है और ज्यादा काम करता है।
बाकी तीन भी कई बार काम करता है और सबसे महत्वपूर्ण एक जगह पर चारों में से कोई एक ही काम करेगा।
1. Close To Close Downtrend Line
इस चित्र में आप देख रहे है कि Close to Close, Trend Line अच्छे से काम नहीं किया है, परंतु इसका मतलब यह नहीं कि ये काम नहीं करता, इसका Example निचे वाले Page में देखे।
इस चित्र में आप देख रहे है कि Close to Close, Trend Line बहुत ही अच्छे से काम कर रहा है।
2. High To High Downtrend Line
इस चित्र में आप देख रहे है कि High to High, Trend Line अच्छे से काम नहीं किया है, परंतु इसका मतलब यह नहीं कि ये काम नहीं करता, इसका Example निचे वाले Page में देखे।
इस चित्र में आप देख रहे है कि High to High, Trend Line बहुत ही अच्छे तरीके से काम कर रहा है।
3. High To Close Downtrend Line
इस चित्र में आप देख रहे है कि High to Close, Trend Line काम नहीं किया है, परंतु इसका मतलब यह नहीं कि ये काम नहीं करता, इसका Example निचे वाले Page में देखे।
इस चित्र में आप देख रहे है कि High to Close, Trend Line बहुत ही अच्छे तरीके से काम किया है।
4. Close To High Downtrend Line
इस चित्र में आप देख रहे है कि Close toHigh, Trend Line बहुत ही अच्छी तरह काम किया है मतलब Market इस Trend Line को Respect करते हुए Downtrend में निचे गया है।
इस प्रकार आप Downtrend में आसानी से एक सही Trend Line बना पाएंगे। आपको यह ध्यान रखना होगा कि Close to Close, Trend Line बाकी सभी Trend Line से ज्यादा प्रभावी है।
और याद रखने वाली सबसे महत्वपूर्ण बात ये कि कोई Market, अगर Downtrend में जा रहा है तो ये जरुरी नहीं कि वो Trend Line पर Resistance ले ही मतलब वो Trend Line को छू के ही निचे जाये वो बिना छुए भी निचे जा सकती है और कभी-कभी ऊपर Breakout(Trend Line के ऊपर तोड़ने) के बाद भी निचे जा सकती है।
अब आप सोच रहे होंगे कि फिर इसे सिखने कि क्या आवश्यकता है तो कृपया आप सब्र रखे और इसे पूरा सीखे, तब आपको सब समझ आ जायेगा कि ये इतना आवश्यक क्यों है?
- Share Market Free Course
| Chapter-25 | Upcoming | Chapter -26 |
| Chapter -27 | Chapter-28 | Chapter -29 |
| Chapter -30 |