Ads Area

Chart में Swing क्या होता है? Chart में Swing कैसे बनता है?



क्या आप Chart में Swing क्या होता है? Chart में Swing कैसे बनता है? इसके बारे में सीखना चाहते है तो पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़े। 

Chart में Swing क्या होता है?

कई सारे Candlestick मिलकर Swing का निर्माण करते है, Swing समान्यतः कई Candles को मिलकर एक Direction में ऊपर या निचे कुछ Move देता है और फिर दूसरे Direction में पुनः Move देकर एक और Swing बनाता है।


इसे आप निचे समझ सकते है कि हर एक Move चाहे वो ऊपर Side में हो या निचे Side में, उसे Swing कहा जाता है।



Chart में Swing कैसे बनता है?

Swing की बनावट से हमारा मतलब यह है कि जिस प्रकार Candlestick के Open, High, Low और Close होते है, क्या उसी प्रकार यह Swing में भी होता है? इसका जबाब है, हां। इसे आप निचे चित्र में देख सकते है।


आप जानते है कि किसी Line Chart में High और Low को भूलकर सिर्फ Close के आधार पर ही Chart का निर्माण होता है, इसीलिए ऊपर के चित्र में आपको High और Low नहीं दिख रहे है और आप सिर्फ Swing Close को ही देख पा रहे है।


पर वही जब किसी Swing का Candlestick Chart होगा तो वहां हमें Swing High और Swing Low आसानी से दिखेगा पर हमें Swing Close को ध्यान से समझना होगा। इसे निचे चित्र में दिखे।

Swing Low: अब Swing Low को तो आप आसानी से पहचान ही लेंगे, Swing Low के पास कई सारे Candle होंगे। उन सभी Candle में सबसे निचे जिसका Low होगा, वही Lowest Point उस Swing का Swing Low कहलायेगा।


Swing High: आप Swing High को भी चित्र में आसानी से देख पा रहे होंगे, Swing High के पास कई सारे Candle होंगे। उन सभी Candle में सबसे ऊपर जिसका High होगा, वही Highest Point उस Swing का Swing High कहलायेगा।

Swing Close: यह Swing High और Swing Low दोनों से बहुत ही महत्वपूर्ण है, इसका इस्तेमाल हमें आगे Trend Line में बहुत पड़ने वाली है।

Swing Close हम दो जगह पर निकलते है, पहला Swing High पर और दूसरा Swing Low पर। दोनों जगह पर Swing Close निकालने की अलग-अलग विधि है, इसे आप निचे ध्यान से पढ़े।

Swing Low के पास Swing Close कैसे निकले?

Swing Low के पास कई सारे Candle होंगे, आपको सारे Candle का Close को चिन्हित(Mark) करना है और उन सभी Close में जो सबसे Lowest Close होगा, उसे ही Swing Close कहेंगे।


Swing High के पास Swing Close कैसे निकले?

Swing High के पास कई सारे Candle होंगे, आपको सारे Candle का Close को चिन्हित(Mark) करना है और उन सभी Close में जो सबसे Lowest Close होगा, उसे ही Swing Close कहेंगे।


Note: किसी भी Close के पास Candle के रंग से कोई फर्क नहीं पड़ता है।


निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने सीखा की Chart में Swing क्या होता है? Chart में Swing कैसे बनता है? पर अब भी आपके मन में इससे सम्बंधित कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट में जरूर पूछे। 



  • Share Market Free Course

Chapter-25 | Upcoming | Chapter -26 |
| Chapter -27 | Chapter-28 | Chapter -29 |
| Chapter -30 |

Post a Comment

0 Comments

Copyright (c) 2024 XYZ AI All Rights Reserved