Ads Area

Candlestick के बारे में सम्पूर्ण जानकारी



क्या आप candlestick के बारे में सबकुछ सीखना चाहते तो ये आर्टिकल आपके लिए है इसे ध्यान से पढ़े। 

Candlestick के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

Candlestick को सीखना हमारी Basic जरुरत है क्योकि इसके बिना हम बिलकुल भी Price Action Trading नहीं कर सकते है।

Candlestick का मतलब है, Candle और Stick, इसे निचे चित्र में देखे।



Candle को Body और Stick को Saddow कहा जाता है। इसे निचे चित्र में देखे।


Candlestick के प्रकार

Candlestick दो प्रकार के होते है, पहला Bullish Candlestick और दूसरा Bearish Candlestick



Bullish Candlestick
  • इसे सामान्यतः Green या White रंग से प्रदर्शित किया जाता है।
  • जब भी Price बढ़ता है तब Bullish Candle बनता है।
  • यह तेजी को प्रदर्शित करता है।

Bearish Candlestick
  • इसे सामान्यतः Red या Black रंग से प्रदर्शित किया जाता है।
  • जब भी Price घटता है तब Bearish Candle बनता है।
  • यह मंदी को प्रदर्शित करता है।

Bullish Candlestick और Bearish Candlestick की बनावट

High Price: जब भी कोई Candlestick बनना शुरू होता है और एक निश्चित समय अवधि में बन कर तैयार होता है तो इतने समय में Candlestick जो भी सबसे अधिकतम Price को Touch करता है, उसे ही हम High Price कहते है। 
       
इसे हम Saddow का सबसे Highest Price भी कह सकते है।


Low Price:  जब भी कोई Candlestick बनना शुरू होता है और एक निश्चित समय अवधि में बन कर तैयार होता है तो इतने समय में Candlestick जो भी सबसे न्यूनतम Price को Touch करता है, उसे ही हम Low Price कहते है।  
इसे हम Saddow का सबसे Lowest Price भी कह सकते है।

Open Price: जब भी कोई Candlestick बनना शुरू होता है तो वो किसी न किसी Price पर खुलता है और उसके बाद कभी ऊपर तो कभी निचे बढ़ता-घटता रहता है। अतः Candle जिस पल बनना शुरू हुआ था, उस पल जो Price था, उसे ही Open Price कहते है।
       
Bullish Candle में Body के निचले हिस्से पर जो Price होता है, उसे Open Price कहते है। क्योकि Bullish Candle यह दिखाता है कि Price बढ़ा है।

वही Bearish Candle में Body के ऊपरी हिस्से पर जो Price होता है, उसे Open Price कहते है। क्योकि Bearish Candle यह दिखता है कि Price घटा है।


Close Price: जब भी कोई Candlestick बनना शुरू होता है तो वो किसी न किसी Price पर खुलता है और उसके बाद कभी ऊपर तो कभी निचे बढ़ता-घटता रहता है। जितने समय का वो Candle बनने वाला है वो समय जब समाप्त होता और नया Candle Open हो जाता है तो Candle बनने के Last Second में जिस पल Candle बनकर तैयार हुआ है, उस पल जो Price था, उसे ही Close Price कहते है। 
       
Bullish Candle में Body के ऊपरी हिस्से पर जो Price होता है, उसे Close Price कहते है। क्योकि Bullish Candle यह दिखाता है कि Price बढ़ा है।

वही Bearish Candle में Body के निचले हिस्से पर जो Price होता है, उसे Close Price कहते है। क्योकि Bearish Candle यह दिखता है कि Price घटा है।


Live Market में Candle कैसे बनता है?

जैसा कि आप पहले ही Time Frame के बारे में पढ़ चुके है और यह भी जानते है कि किसी Stock/Assets का Price हर Second बढ़ता और घाटता रहता है तो ऐसे में जब Live Market  खुला हो तो और हमें वहां Candle कैसे बन रहा है, विश्लेषण करना हो तो सबसे पहले हम एक Time Frame चुनेंगे, मतलब यह निर्धारित करेंगे कि हमें Candle कितने देर का बनाना है।

अब जैसे ही Candle बनना शुरू होगा तो आप यह गौर करेंगे कि Candle बनने के पहले Second में जो Price है वह उस Candle का Open Price है और अब Price कभी ऊपर जाता है तो कभी निचे, जब भी 'Market Price' Open Price के ऊपर जाता है तो Candle का रंग Green हो जाता है और जब भी 'Market Price' Open Price के निचे जाता है तो Candle का रंग Red हो जाता है।

अब आपने जो समय अवधि चुनी थी वो समाप्त होने वाली है और आप देखेंगे कि समय अवधि समाप्त होने के अंतिम Second में Price जहाँ है तो उस Candle का Close Price हो गया है। अगर 'Close Price' Open Price के ऊपर है तो Green Candle और जब 'Close Price' Open Price के निचे है तो Red Candle बना है, वही कभी-कभी 'Close Price' Open Price के बराबर हो गया है तो उस Candle का कोई रंग नहीं है, इसे ही Doji Candle कहा जाता है।

आपने यह भी देखा की Candle बनने के दौरान Market एक पल बहुत ही ऊपर और कुछ देर बाद बहुत ही निचे गया होगा, इसे ही Candle का High Price और Low Price कहा जाता है। 
ध्यान देने योग्य बात यह है कि Candle बनते समय Market कितना ही ऊपर चला जाये या कितना ही निचे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, महत्वपूर्ण यह है कि Candle Close कहा करता है, ऊपर या निचे।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में आपने basic से candlestick के बारे में सबकुछ सीखा। अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करे और पूछे। 



  • Share Market Free Course

Chapter-25 | Upcoming | Chapter -26 |
| Chapter -27 | Chapter-28 | Chapter -29 |
| Chapter -30 |

Post a Comment

0 Comments

Copyright (c) 2024 XYZ AI All Rights Reserved